जब भी कभी बी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्म्स का जिक्र होता है, तब हमारा दिमाग एक बेकार सी फ्लॉप फिल्म के बारे में सोच लेता है। इस तरह की फिल्मों में आमतौर पर जबरन सेक्स सीन्स ठूंस दिए जाते हैं और द्वि-अर्थी संवाद तो खैर रहते ही हैं। इन फिल्मों के नाम बेहद मनोरंजक रखने की कोशिश की जाती है। यह अलग बात है कि इन 9 बी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्म्स के नाम सुनकर आपको अपने कान पर हाथ धरने पड़ सकते हैं।
हमने इसी तरह के बी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्म्स की एक सूची संकलित की है जिनमें द्वि-अर्थी संवादों की झड़ी लगी है, साथ ही इनके नाम भी अजीब रखे गए हैं।
1. बीवी तुम्हारी बच्चे हमारे

2. प्यार की चीख

3. घर में हो साली तो पूरी साल दिवाली

4. अंधेरे रात में दीया तेरे हाथ में

5. एक से मेरा क्या होगा

6. जवानी की कुर्बानी

7. तंबू में बंबू

8. एक एक का काट दूंगी

इन बी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्म्स के टाइटल्स के बारे में आपका क्या कहना है, इस बारे में हमें जरूर अवगत कराएं।दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें. Like Facebook Page https://www.facebook.com/palamunex