को-स्टार से शादी करने या किसी फिल्मी हस्ती के साथ ही जिंदगी बिताने की बजाय बॉलीवुड की इन हीरोइनों ने ऐसा जीवनसाथी चुना जिसने सभी को चौंका दिया. आइए एक नजर डालते हैं उन हीरोइनों पर जिन्होंने फिल्मी नहीं बल्कि बिजनेसमैन के साथ शादी की.
आगे की स्लाइड्स में जानें एक्ट्रेसेस और उनके लाइफ पार्टनर्स के बारे में
किम शर्मा और अली पुंजानी
फिल्म मोहब्बतें में काम कर चुकीं एक्ट्रेस किम शर्मा किसी वक्त में युवराज को भी डेट कर चुकी हैं लेकिन इस रिलेशनशिप का अंत उन्होंने अली पुंजानी से शादी करके किया. अली केन्या में बिजनेसमैन थे. इनकी शादी अगस्त 2010 में हुई. हालांकि अब इस जोड़े ने तलाक ले लिया है.
रवीना टंडन और अनिल थडानी
रवीना ने फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अनिल थडानी को 2003 में डेट करना शुरू किया था और फरवरी 2004 में उनके संग शादी कर ली.
एक इंटरव्यू में उनसे जब ये पूछा गया कि वो क्या चीज थी जिसे देखकर उन्होंने अनिल से शादी की, रवीना ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अनिल के बारे में कुछ चीज बेहद पॉजिटिव थी
विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर
मच-स्पेक्यूलेटेड रोमांस के बाद, विद्या बालन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से 2012 में शादी कर ली.
जूही चावला और जय मेहता
जूही ने बिजनेस टाइकून जय मेहता से 1995 में शादी की थी.