MrJazsohanisharma

बॉलीवुड की 'ये' 3 अभिनेत्रियां रह चुकी हैं 'एयर होस्टेस,' No.1 बन गयी सबकी फेवरेट!

एयर होस्टेस’ की नौकरी करती थी बॉलीवुड की ‘ये’ 3 हसीनाएं, No.1 के है ‘लाखों’ फॉलोअर्स!बॉलीवुड की 'ये' 3 अभिनेत्रियां रह चुकी हैं 'एयर होस्टेस,' No.1 बन गयी सबकी फेवरेट!

मैं आज आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि दीपिका कक्कड़ सहित ये 3 अभिनेत्रियां टीवी पर आने से पहले रह चुकीं एयर होस्टेस, बहू बनकर घर-घर हुईं मशहूर। उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आएगा।

1.दीपिका कक्कड़
टीवी जगत के एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं और साथ में इनकी गिनती खूबसूरत अभिनेत्री में की जाती है।अगर हम उनके करियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार रहा है। इसके अलावा उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम भी किया है जिसके कारण इनकी टीवी सिनेमा जगत में इनकी एक अलग पहचान है। ससुराल सिमर का सीरियल में इनके द्वारा निभाया गया किरदार दर्शकों को खूब पसंद आये था। लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह एक एयर होस्टेस का काम करती थी।

2. नेहा सक्सेना
नेहा सक्सेना टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और साथ में गिनती सफल अभिनेत्रियों में की जाती है।अगर हम इनके करियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार काफी सफल और यादगार रहा है। और साथ में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिसकेे कारण इनकी लोकप्रियता आज की तारीख में टीवी जगत में बहुत ही है। सिद्धिविनायक जैसी सीरियल में काम किया है।लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले यह अभिनेत्री एयर होस्टेस का काम करती थी।

3. आकांक्षा पुरी
आकांक्षा पुरी टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और साथ में उन्हें बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया है।अगर हम उनके करियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार रहा है। उन्होंने कई सुपरहिट सीरियल में किया है। उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित प्रमुख धार्मिक धारावाहिक गणेश इन्होंने पार्वती का किरदार निभाया था जिन्हें दर्शकों नेेे खूब पसंद किया था। लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि अभिनय की दुनिया में आने से पहले यह अभिनेत्री एयर होस्टेस का काम करती थी।

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें. Like Facebook Page https://www.facebook.com/palamunex

Post a Comment

Previous Post Next Post