दुनिया में वैसे तो खूबसूरत लोगों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिनकी ख़ूबसूरती चर्चे में आ जाती है और दुनिया उनकी कायल हो जाती है। हाल ही में चर्चा में आई प्रिया प्रकाश वारियर इसका ताजा उदाहरण हैं, जिनकी अदाओं से लोग खासे प्रभावित हैं। यहां हम एक ऐसे ही खूबसूरत अभिनेत्री की चर्चा कर रहे हैं, जो पंजाब से हैं!

27 नवंबर 1991 में कीरतपुर साहिब पंजाब में जन्मीं हिमांशी ने मेडिकल साइंस से 12 वीं कक्षा तक बीसीएम स्कूल, लुधियाना से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद इन्होंने एविएशन क्षेत्र में डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी कर इन्होंने फिल्मों का रुख किया और आज सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।
हिमांशी खुराना ने 2011 में मिस लुधियाना कांटेस्ट जीतने के बाद महज 17 वर्ष की आयु में अपने करियर की शुरुआत की। इन्हें पंजाबी फिल्म ‘साड्डा हक’ से प्रसिद्धि मिली। इन्होंने पंजाबी संगीत विडियो के अलावे अनेकों कंपनियों के लिए मॉडलिंग भी की हैं, जिनमें मैकेमाइट्रिप, आयु, पेप्सी, नेस्ले, गीतांजलि ज्वेलर्स, बिग बाजार, किंगफिशर, केल्विन क्लेन और कई अन्य उच्च-प्रोफाइल कंपनियां शामिल हैं।
इन्हें पंजाबी वीडियोस जैसे सोच (हार्डी संधू), इनसोम्निया (सिप्पी गिल), लादेन (जस्सी गिल) में काम करने के लिए जाना जाता है। इनके चाहने वाले इन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में देखना चाहते हैं। हालांकि, वैसे भी बॉलीवुड में पंजाबी संगीत, पंजाबी कलाकारों की कोई कमी तो है नहीं। फिर भी हम भी इनका स्वागत हम भी करते हैं!
हिमांशी के फैन इन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानते हैं। इंस्टाग्राम पर भी इनके लाखों फॉलोवर हैं और ये रोज़ कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है।दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें