भारत और पाकिस्तान के रिश्ते देश के बंटवारे के बाद से कभी अच्छे नहीं रहे, लेकिन दोनों देश के लोगों के रिश्तेदार और पुश्तैनी घर सीमा पार है। आम लोगों के साथ ही कुछ बॉलीवुड कलाकारों की जड़ें और पुश्तैनी घर भी पाकिस्तान में हैं।
1. देवानंद: हिंदी फिल्मों के सदाबहार अभिनेता देवानंद का जन्म पंजाब के शंकरगढ़ (अब पाकिस्तान) में हुआ था और उनके जन्म के बाद ही उनका परिवार लाहौर आ गया। देवानंद का बचपन यहीं बीता और उन्होंने लाहौर के गर्वमेंट कॉलेज से अंग्रेज़ी में स्नातक की डिग्री ली, इसलिए वो अक्सर कहा करते थें कि लाहौर की उनकी ज़िंदगी में बहुत अहमयित है। लाहौर में ही उनका पुश्तैनी घर है, जहां वो आखिरी बार 1999 में गए थे।
2. राजेश खन्ना: कहा जाता है कि राजेश खन्ना का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ, मगर कुछ लोगों का दावा है कि उनका जन्म पाकिस्तान के बुरेवाल में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पिता लाला हिरानंद खन्ना बुरेवाल के एमसी स्कूल के पहले हेडमास्टर थें। बाद में वो अमृतसर आ गए।
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें. Like Facebook Page https://www.facebook.com/palamunex