MrJazsohanisharma

क्या आपको सिंदूर के इन धार्मिक और वैज्ञानिक महत्वों के बारे में पता है ? जानिए


भारतीय संस्कृति में स्त्रियों के सोलाह श्रृंगार में सिंदूर का विशेष महत्व है, हिंदू धर्म में सिंदूर को अखंड सौभाग्य की निशानी माना जाता है। सिंदूर विवाहित महिलाओं का प्रतिक होता है, हिंदू मान्यताओं के अनुसार जो महिलाएं शादीशुदा होने के बावजूद भी सिंदूर नहीं ंलगाती उन्हें अधूरा माना जाता है। इसके अलावा इसको ना लगाना अशुभ भी माना गया है। बहुत सी महिलाएं ऐसी भी है जो सिंदूर लगाती तो हैं मगर क्यों लगाती है इस बात से वह आज भी अंजान हैं। लेकिन आज हम आपको सिंदूर लगाने की धार्मिक मान्यताएं और वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में बतानें जा रहे है।

सिंदूर का महत्व- importance of Sindoor

हिन्दू धर्म में सिंदूर को  देवी पार्वती का प्रतीक माना गया है। देवी पार्वती ने अपने पति के मान-सम्मान के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। इसलिए जो महिलाएं सिंदूर लगाती हैं मां पार्वती उसके पति की रक्षा हर संकट से करती हैं।साथ ही उस स्त्री को मां पार्वती का अखंड सौभाग्यवती का आशिर्वाद भी प्राप्त होता है 

सिंदूर का महत्व- importance of Sindoor

सिंदूर को सिर पर लगाने से मां लक्ष्मी स्वयं विराजमान होती हैं इसलिए जो महिलाएं सिंदूर लगाती है वह स्त्री मां लक्ष्मी को सम्मान देती है। इससे मां की कृपा पति पत्नी के दाम्पत्य जीवन पर सदा बनी रहती है और दोनों के संबध मधुर रहते है।

सिंदूर का महत्व- importance of Sindoor

धार्मिक मान्यता के अनुसार सिंदूर लगाने से पति की आयु लंबी होती है।हिंदू धर्म में लाल रंग को शक्ति और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। मां लक्ष्मी को सम्मान देने के लिए मांग में सिंदूर लगाया जाता है जिससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।  

सिंदूर का महत्व- Importance Of Sindoor

वैज्ञानिक तथ्यों के मुताबिक मांग में सिंदूर भरने से मन शांत रहता है साथ ही सिंदूर से महिला का स्वास्थ भी अच्छा रहता है। ये रक्तचाप जैसी समस्या को नियंत्रण में रखता है। सिंदूर में मर्करी यानि पारा पाया जाता है जिसके लिक्विड रुप में होने के कारण यह स्त्री को शीतलता देता है और इससे दिमाग तनावमुक्त भी रहता है।

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें. Like Facebook Page https://www.facebook.com/palamunex

Post a Comment

Previous Post Next Post