MrJazsohanisharma

हमारे दूरदर्शन चैनल की कुछ सुनहरी यादें, जो आपको जरूर देखनी चाहिए !

यह सच बात है कि समय किसी के लिए नहीं रुकता बस रह जाती है तो कुछ भूली बिसरी मीठी यादें | ऐसे लगता है कि यह बदलाव कुछ ज्यादा जल्दी हो रहा है| विकास के इस पथ में कुछ ही महीनों या सालों में नई चीजें पुरानी चीजों की जगह ले लेती है |

जब दूरदर्शन चलता था और हम बड़े मजे से अपने परिवार के साथ आनंद लिया करते थे तब लोगों के पास इतनी व्यस्तता नहीं हुआ करती थी | क्या फिल्में होती थी जिनको देखने पर कई दिनों तक फिल्मों की ही चर्चा होती थी |दूरदर्शन देखने के अलावा उस समय और कोई विकल्प नहीं था ग्रामीण इलाकों में आपको बता दें लोग रामायण और महाभारत देखने के लिए किसी आसपास के गांव में जहां ब मुश्किल से एक या दो टेलीविजन हुआ करती थी वहां पैदल चल के जाया करते थे | फिर समय बदला और आई रंगीन दुनिया यानी कलर टीवी उसके कुछ दिनों बाद चले बी.सी.आर जिनमें कैसेट द्वारा फिल्म या बड़े धारावाहिकों को देखा जाने लगा अव बदलाव का दौर शुरू हो चुका था


उसके बाद आई सीडी डीवीडी जो कब गुम हो गई पता ही नहीं चला और अव दूरदर्शन की दूरदर्शिता फीकी पड़ी और उसकी जगह ले ली केवल और डीटी एच ने शायद आने वाले समय में इनकी भी जगह इंटरनेट व स्मार्टफोन छीन ले समय का बदलाव दिख रहा है उस हिसाब सेआने वाले दशकों में जाने कैसी उच्च तकनीक देखने को मिले

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें. Like Facebook Page https://www.facebook.com/palamunex

Post a Comment

Previous Post Next Post