दोस्तों इस बात से तो हर कोई भली-भांति वाकिफ है की रेड लाइट एरिया शब्द का इस्तेमाल उस इलाके के लिए होता है जिस इलाके में वेश्यावृत्ति होती है, और ब्लू फिल्म X फिल्मो को कहा जाता है अब सवाल ये उठता है कि आखिर इन रंगों के साथ इन व्यापारों को कैसे जोड़ दिया गया? चलिए जानते हैं.
क्यों वेश्यावृत्ति के इलाकों को ‘Red Light Area’ कहा जाता है?
जानिए क्यों वेश्यावृत्ति के इलाकों को ‘Red Light Area’ कहा जाता है बात 1894 की है जब अमेरिका के एम्स्टर्डम में रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट नाम का एक इलाका हुआ करता था. कहते हैं यहां वेश्याघरों में खास तौर पर लाल रंग की लाइटें लगाई जाती थी. ताकि वेश्याओं का घर इलाके के बाकी घरों या दुकानों से हटकर दिख सके. इन दिनों इंटरनेट का जमाना नहीं हुआ करता था. इसलिए ये लोगों को इशारा करने का एक तरीका हुआ करता था.
X फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है ब्लू रंग का X फ़िल्मों के साथ नाम जुड़ने के पीछे कई कारण हैं शुरुआती दौर में X फिल्में काफी सस्ती बनती थी. ब्लैक एंड वाइट फिल्मों को बनाने के लिए जिन रील का इस्तेमाल हुआ करता था, वो ज्यादा महंगी पड़ती थी और इसका इस्तेमाल ज्यादा लंबे समय तक नहीं किया जा सकता था, नीले रंग के कुछ शेड आ जाया करते थे. X फिल्मों को बनाने वाले उसे हॉलीवुड से सस्ते दामों में खरीद लिया करते थे. और फिर फिल्म शूट कर लेते थे, जब अंत में फिल्म बनकर तैयार होती थी तो, वह हल्की नीली दिखाई पड़ती थी. इसलिए लोग उसे ‘ब्लू फिल्म’ कहने लगे.
50-60 साल साल पहले खत्म हो चुके पश्चिमी देशों के Blue Law से भी ब्लू फिल्म का संबंध माना जाता है. Blue Law के अंतर्गत कई तरह की चीजें आती थी, जैसे रविवार के दिन कई तरह के कामों को करने पर पाबंदी थी. जैसे शराब की ज्यादा बिक्री और X फिल्मों की शूटिंग पर भी Blue Law का हस्तक्षेप था कहा जाता है कि Blue Law के कारण भी इसे ब्लू फिल्म कहा जाने लगा.
इसके पीछे और एक कारण है कि 1969 में पहली X फिल्म बनी थी जिसका नाम था ब्लू मूवी इसमें में काफी सीन दिखाए गए थे, इस फिल्म में टेक्निकली कुछ खराबी होने के कारण नीले रंग का दिखाई दे रहा था अमेरिका के कई सिनेमाघरों में ये फिल्म प्रदर्शित हुई थी,और तभी से ऐसी फिल्मों का नाम ब्लू फिल्म हो गया. दोस्तों ये ऐसे जवाब हैं जिनके जवाब हम में से ज्यादातर लोग जानना चाहते थे, उम्मीद है कि इन जवाबों से आप संतुष्ट हो गए होंगे.