हिंदी भाषा में कई लोकप्रिय मुहावरे हैं। आपने कई तरह के प्रसंगों और परिस्थितियों में उन मुहावरों का इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन बदलते वक़्त के इस आज के दौर में इन मुहावरों का मतलब भी बदला है। अपने-अपने ढंग से लोग इन मुहावरों को ढाल रहे हैं। ऐसे में एक शराबी भी अपने हिसाब से इन मुहावरों का अर्थ निकालता है।
हम यहां लेकर आए हैं देवदास बने शख्स के हाथ में जब शराब का प्याला होता है या फिर नहीं होता है, तो उसके लिए इन मुहवारों का क्या अर्थ निकलता है। यकीनन हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे आप।
Tags:
majedaar