HomeFACTS अगर आपकी शादी हो चुकी है तो जरुर पढ़े बाद मैं कही धोखा न हो जाये byᴅɪɴᴇꜱʜ ᴘʀᴀꜱᴀᴅ •May 06, 2021 0 Responsive Advertisement पत्नी को शादी के कुछ साल बाद ख्याल आया कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो पति कैसा महसूस करेगा ये विचार उसने कागज पर लिखा अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती मै उब गयी हूँ तुम्हारे साथ से मैं घर छोड़ के जा रही हूँ हमेशा के लिए उस कागज को उसने टेबल पर रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिक्रिया देखने के लिए बेड के नीचे छुप गयी पति आया और उसने टेबल पर रखा कागज पढ़ा कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने उस कागज पर कुछ लिखा फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा गीत गाने लगा डांस करने लगा और कपड़े बदलने लगा फिर उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा आज मै मुक्त हो गया शायद मेरी मूर्ख पत्नी को समझ आ गया कि वो मेरे लायक ही नहीं थी, इसलिए आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी इसलिए अब मै आजाद हूँ तुमसे मिलने के लिए मैं आ रहा हूँ कपडे बदल कर तुम्हारे पास तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में अभी आ जाओ पति बाहर निकल गया आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के नीचे से निकली और कांपते हाथों से कागज पर लिखी लाइन पढ़ी जिसमे लिखा था बेड के नीचे से पैर दिख रहे है बावली पार्क के पास वाली दुकान से ब्रेड ले के आ रहा हूँ तब तक चाय बना लेना मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है Responsive Advertisement Tags: FACTS Facebook Twitter