भारत के बारे में सबकुछ जानने का दावा करने वालों, इस Quiz में 5 से ज़्यादा मार्क्स ला कर दिखाओ

अपने देश से हर किसी को प्यार होता है. आपको भी पक्का होगा. देश से प्यार होना और उसे अच्छे से जानने में फ़र्क होता है. इसलिए आज हम आपके लिए अपने देश हिंदुस्तान और उसके के इतिहास से जुड़ा एक क्विज़ लेकर आए हैं. इसे खेलकर बताइए कि आप भारत को कितनी अच्छी तरह से जानते हैं.

1. इनमें से कौन सी जगह भारत की राजधानी नहीं रही है?

via quora

2. इनमें से किस बोर्ड गेम का आविष्कार भारत में हुआ था?

via seamedu
3. ग्रैंड ट्रंक रोड किन-किन देशों को जोड़ती है? 

4. रवींद्रनाथ टैगोर ने दो देशों के राष्ट्रीय गीत लिखे थे. उनमें से एक अपने देश का है और दूसरा कौन से देश का है?

via unesco

6. भारत का संविधान एक व्यक्ति द्वारा हाथ से भी लिखा गया था, वो कौन है?  

7. आज़ादी के बाद सरोजिनी नायडू किस भारतीय राज्य की पहली महिला राज्यपाल बनाई गई थीं? 

8. ये तस्वीर किसकी है?

via edtimes
via cicnews

कितना स्कोर आया?

Post a Comment

Previous Post Next Post