MrJazsohanisharma

इन 18 पुराने विज्ञापनों को देखकर आप अपना सिर पीट लेंगे; ये क्रिएटिव नहीं, सुपर क्रिएटिव हैं

 किसी भी प्रोडक्ट को बाज़ार में लोकप्रिय बनाने के लिए विज्ञापन बहुत ज़रूरी है, तभी तो बड़ी-बड़ी कंपनियां करोड़ों रुपए सिर्फ विज्ञापनों पर ही फूंक डालती हैं और कुछ विज्ञापन वाकई इतने अच्छे होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन होता है, मगर सब इतने अच्छे नहीं होते। कुछ विज्ञापन देखने के बाद तो आप अपना सिर पीट लेंगे और सोचेंगे कि आखिर क्या सोचकर इसे बनाया गया है। गुज़रे ज़माने के कुछ ऐसे ही वाहियात विज्ञापन हम आपको दिखाते हैं, जिसने क्रिएटिविटी की ऐसी-तैसी कर दी।

1. जिस प्रोडक्ट का टारगेट बच्चों तक पहुंचना हो उसमें ऐसे शख्स को लाना जो बच्चों के लिए किसी डरावने सपने की तरह हो, कुछ बात समझ नहीं आई न? पता नहीं विज्ञापन बनाने वाले ने क्या सोचकर गब्बर सिंह से पारले जी बिस्किट का विज्ञापन करवाया होगा।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)2. इस विज्ञापन को देखकर तो यही मैसेज जाता है कि अमोल पालेकर पर दवा का असर नहीं हुआ, इसलिए वो फोन पर शायद अपने डॉक्टर से बात कर रहे हैं और उसके बाद उनके चेहरे पर मुस्कान आती है। मतलब उनके चेहरे पर मुस्कान की वजह विन्कोला नहीं है जो दिखाने की कोशिश की गई है।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)3. अचार के इस विज्ञापन पर लिखा है आपके जीभ का स्वाद इस बोतल में पैक है। यानी वो स्वाद नहीं जो आपके जीभ को पसंद हैं, बल्कि आपके जीभ का स्वाद, शायद इसलिए दिलीप कुमार इतने परेशान दिखाई दे रहे हैं।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads) 4. ये शायद किशोर कुमार ही हैं, मगर थोड़े बदले हुए नज़र आ रहे हैं। शायद ब्रेलक्रीम लगाने पर आपकी कार्बन कॉपी बन जाती है।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)5. शायद ये घड़ी का विज्ञापन होगा, मगर मीना कुमारी का पोज़ देखखर तो यही लग रहा है कि वो सामने वाले को एक उल्टा हाथ दे देंगी बस अभी।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)6. वैसलीन हेयर क्रीम का ये विज्ञापन है जिससे प्रेम चोपड़ा के बाल अच्छी तरह सेट हो गए, मगर ये समझ नहीं आ रहा कि उनके एक्सप्रेशन ऐसे क्यों है जैसे वो फोटो से बाहर आकर कुछ गलत करने वाले हैं!

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)7. लगता है नंदा को बस अपने रंग कि चिंता है लुक की नहीं, तभी तो उन्हें देखकर लग रहा कि उनका मेकअप किसी अंधे ने किया है। लक्स का इतना बेकार विज्ञापन और कोई नहीं हो सकता।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)8. राजेश खन्ना के एक्सप्रेशन देखकर तो यही लग रहा है कि उन्हें बिना बताए ही किसी ने विज्ञापन शूट कर लिया हो और वो पूछ रहे हों ‘ये क्या हो रहा है?’

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)9. रेखा जिन चीज़ों से प्यार करती हैं उन सबकी शुरुआत अंग्रेज़ी के एल अक्षर से होती है। जाहिर है ये खबर सबको पहले नहीं होगी, उम्मीद है रेखा को कम से कम एक चीज़ तो ए अक्षर वाली पसंद होगी।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)10. माचिस के विज्ञापन पर नीतू कपूर। वो भी इतने एटीट्यूड में। पता नहीं किस महाराथी ने इस विज्ञापन का आइडिया दिया होगा?

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)11. पान मसाले को देखकर कोई सुपरस्टार इतना एक्साइटेड हो जाता है, जैसे उसे करोड़ों की फिल्म मिल गई हो, शायद पहली बार देखा होगा आपने।

Shammi12. बेचारे शत्रुघ्न सिन्हा का इकलौता साथी जाम भी खत्म हो गया। महफिल में रंग जमाने वाले शराब का ऐसा मायूसी वाला विज्ञापन क्यों बनाया, पता नहीं।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)13. जींस के इस विज्ञापन में दोनों न सिर्फ असजह दिख रहे हैं, बल्कि आई शब्द की बिंदी भी बिल्कुल गलत जगह लगी है, लगता है डिज़ाइनर ने जैकी से अपनी खुन्नस निकाली है।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads) 14. इस विज्ञापन को देखकर आपको लग रहा होगा कि ये आईटी से संबंधित विज्ञापन है, मगर ऐसा कुछ नहीं है। आउटफिट ब्रैंड के इस विज्ञापन में जूही चावला के साथ खड़े मॉडल को देखकर तो ऐसा लग रहा जैसे वो सामने वाले को अभी एक तमाचा जड़ने वाला है।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)15. इस विज्ञापन में डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा किसी ज़ोम्बी से कम नहीं लग रही।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)16. ये उस ज़माने का विज्ञापन हैं जब लड़कियां लड़कों जैसी पैंट पहनती थीं और लड़के लड़कियों जैसी। देखिए सलमान ने पलाजो पैंट पहन रखी है।

17. लक्स के इस विज्ञापन में एश्वर्या की मुस्कान ही नहीं उनका लुक भी नकली लग रहा है। उनके कंधे पर झाग वाले पैच ने तो पूरे विज्ञापन का सत्यानाश कर डाला।

 

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)

18. लगता है सैफ अली खान ने सुकून के लिए खुद को बाथरूम में बंद लिया है या फिर अपने बाथरूम में रखे ढेर सारे प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए।

पुराने विज्ञापन (funny old bollywood ads)
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें

Post a Comment

Previous Post Next Post