राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके अब तक के सबसे बड़े प्रदूषण संकट से जूझ रहे हैं। प्रदूषण इस हद तक बढ़ गया है कि दिल्ली का वातावरण एक गैस चैंबर में तब्दील हो गया है। दिल्ली की हवा में सांस लेना दूभर होता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली और उसके आस-पास की जगहों में स्मॉग तेजी से फैल रहा है। यही स्मॉग कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को बुलावा दे रहा है।

इस बीच, एक फोटोग्राफर आशीष पारीक ने इस परिस्थिति को एक अलग अंदाज में अपने कैमरे में उतारा है। उन्होंने दिल्ली के स्मॉग के बीच ‘मास्क थीम्ड कपल फोटोशूट’ कराया है। मास्क पहने इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
इसे फोटोग्राफर की क्रिएटिविटी ही कहेंगे कि उसने धुएं की फैक्ट्री बन चुकी दिल्ली को बतौर लोकेशन चुना औए मास्क पहने हुए जोड़े का फोटोशूट कराया।
जहां कई लोग फोटोग्राफर की ये मास्क थीम की सराहना कर रहे हैं। वहीं, कई इस स्थिति को लेकर चिंतिति हैं, कहीं यही दिल्ली की पहचान न बन जाए जहां हर शख्स मास्क लगाकर घूम रहा हो।
इस फोटोग्राफर ने अपनी अलग सोच से एक बड़ा मेसेज देने की कोशिश की है।
वेडिंग फोटोग्राफर आशीष पारीक ने दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर मास्क पहने कपल की ये तस्वीरें खींची।
फोटोग्राफर ने अपने ब्लॉग में लिखा कि कई सालों से परफेक्ट लोकेशन का स्वर्ग माने जाने वाली दिल्ली हर तरफ धुएं के गुबार से एक गैस चैम्बर बन चुकी है।
ताजगी से भरी सुबह अब बढ़ते प्रदूषण के साथ खतरनाक होती जा रही है।
इस यूनिक थीम ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शहर के क्लाइमेट में हो रहे बदलावों को जिस तरह फोटोग्राफर ने दिखाया है, इसकी सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है।
वक्त रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो जो स्थिति हो सकती है उसे फोटोग्राफर ने इन तस्वीरों के माध्यम से दुनिया के सामने रखा है।
प्री-वेडिंग की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है और कई लोग इन पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।