MrJazsohanisharma

2017 में इस जोड़े ने मास्क पहनकर कराया अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट

 राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके अब तक के सबसे बड़े प्रदूषण संकट से जूझ रहे हैं। प्रदूषण इस हद तक बढ़ गया है कि दिल्ली का वातावरण एक गैस चैंबर में तब्दील हो गया है। दिल्ली की हवा में सांस लेना दूभर होता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली और उसके आस-पास की जगहों में स्मॉग तेजी से फैल रहा है। यही स्मॉग कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को बुलावा दे रहा है।

smogराजधानी की बिगड़ती हवा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा का गंभीर विषय बना हुआ है इन दिनों बढ़े प्रदूषण और धुंध के कारण दिल्ली का नया रंग और लोगों के चेहरे भी बदले दिखाई दे रहें है। लोग मॉस्क पहने नजर आ रहा है।

इस बीच, एक फोटोग्राफर आशीष पारीक ने इस परिस्थिति को एक अलग अंदाज में अपने कैमरे में उतारा है। उन्होंने दिल्ली के स्मॉग के बीच ‘मास्क थीम्ड कपल फोटोशूट’ कराया है। मास्क पहने इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

इसे फोटोग्राफर की क्रिएटिविटी ही कहेंगे कि उसने धुएं की फैक्ट्री बन चुकी दिल्ली को बतौर लोकेशन चुना औए मास्क पहने हुए जोड़े का फोटोशूट कराया।

 जहां कई लोग फोटोग्राफर की ये मास्क थीम की सराहना कर रहे हैं। वहीं, कई इस स्थिति को लेकर चिंतिति हैं, कहीं यही दिल्ली की पहचान न बन जाए जहां हर शख्स मास्क लगाकर घूम रहा हो।

इस फोटोग्राफर ने अपनी अलग सोच से एक बड़ा मेसेज देने की कोशिश की है।

वेडिंग फोटोग्राफर आशीष पारीक ने दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर  मास्क पहने कपल की ये तस्वीरें खींची।

फोटोग्राफर ने अपने ब्लॉग में लिखा कि कई सालों से परफेक्ट लोकेशन का स्वर्ग माने जाने वाली दिल्ली हर तरफ धुएं के गुबार से एक गैस चैम्बर बन चुकी है।

अगर हालत नहीं सुधरे तो डर ये है कि कहीं दिल्ली में मास्क लोगों की नई आइडेंटिटी न बन जाए।

ताजगी से भरी सुबह अब बढ़ते प्रदूषण के साथ खतरनाक होती जा रही है। 

इस यूनिक थीम ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शहर के क्लाइमेट में हो रहे बदलावों को जिस तरह फोटोग्राफर ने दिखाया है, इसकी सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है।

photoवक्त रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो जो स्थिति हो सकती है उसे फोटोग्राफर ने इन तस्वीरों के माध्यम से दुनिया के सामने रखा है।

 प्री-वेडिंग की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है और कई लोग इन पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post