MrJazsohanisharma

साधुओं की ये 21 तस्वीरें सिर्फ आकर्षक ही नहीं हैं, बल्कि अचंभित भी करती हैं


भारतवर्ष में साधुओं का एक विशेष महत्व है। साधू अपना घर-बार, धन-सम्पत्ति व रिस्ते-नाते त्याग कर रिहायशी इलाकों से दूर हिमालय की गुफ़ाओं, बनारस, गुजरात, उत्तराखंड आदि स्थानों पर रहते हैं। साधुओं की वेश-भूषा एक साधारण इंसान से अलग होती है। इनमें से नागा साधू ऐसे साधू होते हैं जो अपने शरीर में भस्म, गले में रुद्राक्ष का माला, कानों में कुंडल, सिर पर संपूर्ण जटा, और हाथ में चिमटा, त्रिशुल और कंमडल लिए और कुछ तो अर्धनग्न रहते हैं। हमारे देश में जब कभी कुंभ और अर्धकुंभ जैसे महापर्व आयोजित होता है तो ये साधु वहां रहस्मय तरीके से पहुंच ही जाते हैं।

देखिए साधुओं की 21 तस्वीरें। इनकी वेश-भूषा न केवल आकर्षक है, बल्कि ये अचंभित भी करती हैं।






















Post a Comment

Previous Post Next Post