भारत के 8 सबसे अमीर ‘बाबा,’ No.1 की संपत्ति हैं 60,000 करोड़ रूपए!
'फिल्मस्टार' से कम नहीं हैं भारत के यह 8 बाबा, No.1 की संपत्ति है चौंकाने वाली!

अगर आप जानना चाहते हो की भारत के टॉप 8 सबसे अमीर बाबा कौन हैं तो यह पोस्ट आखरी तक जरूर पढ़ें।
8. गुरमीत राम रहीम – मैंसेंजर ऑफ गॉड सीरीज के एक्टर और डायरेक्टर गुरमीत राम रहीम भारत के अमीर बाबाओं में से एक है. राम रहीम के पास अस्पताल, गैस स्टेशन, मार्केट कॉफ्लेक्स से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आश्रम है. इनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए से अधिक है.
7. निर्मल बाबा – हर समस्या का समाधान बताने वाले निर्मल बाबा की कुल संपत्ति करीब 238 करोड़ रुपए है. निर्मल बाबा के समाधान काफी विचित्र होते है.
6. मोरारी बापू – कहने को मोरारी बापू सिर्फ रामकथा सुनाते हैं पर क्या आपको पता है कि इस कथा वाचन से उन्हें कितनी आमदनी होती है. उनकी सलाना आमदनी करीब 300 करोड़ है.
5. आसाराम बापू – आसाराम बापू देश के अमीर बाबाओं में से एक है. हालांकि, अभी वह रेप केस में जेल की हवा खा रहे है. आसाराम के पास विदेश में कुल 350 आश्रम है. इसके अलावा वे 17,000 बाल संस्कार केंद्र के मालिक हैं. इनकी कुल संपत्ति करीब 10000 करोड़ रुपए है.
4. श्री श्री रविशंकर – श्री श्री रविशंकर के देश और विदेश में चर्चाएं है. 151 देशों में इनके आर्ट ऑफ लिविंग की शाखाएं हैं. इसके अलावा श्री श्री रविशंकर की फार्मेसी और स्वास्थ केंद्र भी हैं जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है. उनकी कुल संपत्ति करीब 1000 करोड़ रुपए है.
3. सत्य साईं बाबा – भारत के तीसरे सबसे अमीर बाबा सत्य साईं बाबा के शिष्यों में सचिन तेंदुलकर सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल है. जब बाबाजी की मृत्यु हुई तो इनके कमरे से 98 किलो सोना, 11.56 करोड़ की नकदी और 307 किलो चांदी बरामद हुई थी. एक आकलन के मुताबिक सत्य साईं बाबा की संपत्ति 40,000 करोड़ हैं.
2. बाबा राम देव – योग गुरु के नाम से दुनियाभर में मशहूर बाबा राम देव के पास कमाई के कई साधन है. दिव्य फार्मेसी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क लिमिटेड, पतंजलि विश्वविद्यालय उनकी आय के बड़े स्रोत हैं. बाबा रामदेव की कुल संपत्ति करीब 43,000 करोड़ रुपए है.
1. महर्षि महेश योगी – 80 के दशक में महर्षि महेश योगी न केवल इंडिया बल्कि दुनियाभर में मशहूर थे. एक जमाने में मशहूर बैंड ग्रुप बीटल के सदस्य इनके शिष्य थे. विदेशों में इनकी लोकप्रियता इंडिया से कही ज्यादा थी. महर्षि महेश योगी भारत के सबसे अमीर बाबा है और इनकी संपत्ति चौंकाने वाली है. इनकी कुल संपत्ति करीब 60000 करोड़ रुपए थी.