MrJazsohanisharma

अगर बोर हो रहे हो, तो ये फोटोज़ देख लो रात बन जाएगी

अगर बोर हो रहे हो, तो ये फोटोज़ देख लो रात बन जाएगी

शादी को यादगार बनाने के लिए लोग एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा देते हैं। मगर सब लोग ऐसा नहीं करते हैं, अगर यक़ीन न आए, तो शादी की इन तस्वीरों को देख लीजिए। इन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए किसी लक्ज़री होटल का नहीं, बल्कि सड़क, तरबूज़ और बोतल का सहारा लिया। ये तस्वीरें देखकर आपको एक बार ज़रूर लगेगा, कि ये क्या कर रहे हैं या क्या करना चाहते हैं।

1. शादी बाद में पहले तरबूज खाते हुए पोज दे लेते है, तरबूज़ का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा!

2. ये क्या एलियन से शादी? लेकिन ये Star Wars वाली शादी है, स्पेशल तो होगी।

3. इनसे बच के रहना, कही तीर मार के शिकार ना बना लें।

4. लो बोतल में बंद जिन्न बाहर निकल आया, शानदार फोटों है।

5. ये केवल अपने पति परमेश्वर के चरण स्पर्श कर रहीं है।

6. इनको तलाश इनके जैसे ही किसी बॉडी बिल्डर दूल्हें की।

7. दोनों ही मूड में हैं, पी के टल्ली होने का है इरादा।

8. लोग आजकल कुछ हटकर फोटोशूट कराने के चक्कर में कुछ भी करने लगे है।

9. छी! अब ये कैसा केक है भाई! लेकिन क्या करें शादी का केक है खाना तो पड़ेगा ही।

10. ये तो हद हो गई! शादी में ऐसा पोज़ कौन देता है भला?

11. अब ये चिकन उछालने का कौन सा रीति-रिवाज है। कमाल है।

12. ये कैमरामेन इनकी ऐसी वेडिंग फोटोशूट करेगा की सारी दुनिया देखती रह जाएगी।

13. छोड़ दो तुम्हें करवाचौथ का वास्ता, वाह क्या जोड़ी है।

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें. Like Facebook Page https://www.facebook.com/palamunex

Post a Comment

Previous Post Next Post