अदब की दुनिया के बेताज बादशाह गालिब जैसा न कोई शायर हुआ है, न होगा। गालिब ने जिंदगी के हर पहलू को अलग तरीके से देखने का चश्मा दिया। गालिब के इश्क़ के मुआमले में लिखे गए शेर आज भी आशिकों को अल्फाज़ देते हैं। आशिकों के दिलों को मुतमइन कर देने वाले गालिब के कुछ शेरों की बानगी पेश है।
इन शेरों को पढ़कर लगता है कि उन्होंने अपने बारे में लिखा सच ही लिखा था कि हैं और भी दुनिया में सुख़न्वर बहुत अच्छे कहते हैं कि ग़ालिब का है अन्दाज़-ए बयां और…